कुछ ही वर्षों में लैपटॉप हमारी ज़िंदगी का एक ज़रूरी हिस्सा मन गया है वो बात अलग है की शुरू में ये बहुत भारी आते थे लेकिन अब आप हल्के लैपटॉप भी मार्किट में देख सकते है|
जिस गति से लैपटॉप प्रयोग किये जा रहे है लैपटॉप समस्या अभी भी बहुत नियमित रूप से उत्पन्न होती है।
आइये, जानते है की आपको अपने लैपटॉप के साथ क्या परेशानी का सामना करना पड़ सकता है और उनको सुधारा भी जा सकता है ।
समस्या
कूलिंग फैन से आवाज का आना और लैपटॉप का बंद हो जाना- शायद आपने भी इस समस्या का सामना करना पड़ा होगा, कभी-कभी लैपटॉप से आवाज़ आनी शुरू हो जाती है|
समाधान
इसका सीधा सा एक ही कारण हो सकता है और वह है कूलिंग फैन का खराब होना, अगर आपके लैपटॉप से भी आवाज़ आती है तो तुरंत अपने लैपटॉप के कूलिंग फैन की जांच करे| अगर वह सही तरीके से काम नहीं करता है तो किसी विशेष्ज्ञ को ही चेक कराए
समस्या
लैपटॉप का धीरे चलना- यह काफी बार देखा जाता है, ये हार्ड ड्राइव स्थान के कारण भी हो सकता है, मैलवेयर या किसी उपकरण के विफलता के भी संकेत से संबंधित हो सकता है।
समाधान
सबसे पहले हो अपनी हार्ड ड्राइव को ठीक से चेक करे की वो अच्छी तरह से काम भी कर रही है या नहीं, कई बार हम कोई साइट विजिट करते है तो वहां से वायरस के आने का खतरा बना होता है जिसके कारण मशीन स्लो काम करती है|
समस्या
बैटरी- एक लैपटॉप की सर्वोत्तम विशेषताएं यह है कि यह वायरलेस है लेकिन हम हमेशा बैटरी के ख़तम न होने के दर से परेशान रहते है अगर आपके लैपटॉप की बैटरी ठीक से काम नहीं कर रही है तो पेश है कुछ समाधान|
समाधान
सबसे पहले, अपने चार्जर केबल की जांच करें ताकि सुनिश्चित हो सकें कि वे ठीक से कनेक्ट हैं। इसके बाद, अपनी बैटरी को पूरी तरह से निकालें और फिर से बैटरी को सम्मिलित करे। यदि यह अभी भी अच्छी तरह से चार्ज नहीं हो रही है तो आपको नई बैटरी खरीदने की आवश्यकता है|
समस्या
नो इंटरनेट- बहुत बार देखा जाता है की लैपटॉप से इंटरनेट की कनेक्टिविटी जाती रहती है अगर आपके लैपटॉप के साथ भी ये ही समस्या है तो कुछ इस तरह का आप प्रयास कर सकते है|
समाधान
अधिकांश लैपटॉप पर, एक वास्तविक वायरलेस बटन है या कनेक्शन को सक्रिय करने के लिए स्विच है, इसे ढूंढें और सुनिश्चित करें कि यह चालू स्थिति में है। फिर अपने राउटर को फिर से बूट करें| अपना रूटर अनप्लग करें, 10 से 20 सेकंड तक वेट करें, फिर इसे वापस प्लग करें। यदि आपको अभी भी परेशानी हो रही है, तो अपने नेटवर्क कनेक्शन का निवारण करें। ऐसा करने से आपका इंटरनेट इशू ठीक हो जाएगा|
समस्या
ब्लैक स्क्रीन- जब आप अपने लैपटॉप को चलाते है तो, आप लैपटॉप की बैटरी को काला पाते है|
समाधान
सबसे पहले तो लैपटॉप की वायर को अनप्लग करे और फिर से प्लग करे, फिर भी यह काम नहीं करता है तो बैटरी को हटा दें और फिर 30 से 60 सेकंड के लिए पावर बटन दबाए और फिर से बंद करें, बैटरी को दोबारा प्लग करें और फिर से बूट करें अभी भी आप समस्या का सामना कर रहें है तो, यह एक लैपटॉप इंजीनियर को चेक कराए जो इस फील्ड में विशेषज्ञ हो।
तो देखा दोस्तों कैसे हम घर में ही अपने लैपटॉप को ठीक कर सकते है, हमें कुछ ज़रूरी बातों का ध्यान रखना पड़ेगा जो मैंने ऊपर लिखी है| मै आशा करता हूँ की ये टिप्स आपके बहुत काम आएँगे इन टिप्स की बदौलत आप एक सफल इंजीनियर भी बन सकते है|
संबंधित लेख : जानिए कैसे बना सकते है आप सिर्फ़ 90 दिनो में Laptop Repairing Course में करियर !!!
You must be logged in to post a comment.